झारखंड : स्टेट बार कौंसिल चुनाव की सरगर्मी तेज, उम्मीदवारों ने शुरू किया डोर- टू-डोर कैंपेन

देवघर। झारखंड स्टेट बार कौंसिल का चुनाव नजदीक आते ही सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवार अपने मत में मतदान करने के लिए डोर – डू – डोर कैंपेन करना शुरू कर दिया है। स्टेट बार कौंसिल के चुनाव का असर देवघर जिला अधिवक्ता संघ में सर चढ़कर बोल रहा है। अपनी व्यस्तता के बावजूद भी चुनावी मैदान में उम्मीदवारी जताने वाले करीब आधा दर्जन एडवोकेट प्रचार कार्य तेज कर दिये हैं। कोर्ट कचहरी के कामकाज से जब भी समय मिल रहा है, संभावित उम्मीदवार वरीय व युवा अधिवक्ताओं के कक्ष में पहुंच रहे हैं व वोट के दिन प्राथमिकता के साथ वोट डालने का अनुरोध कर रहे हैं। बता दें कि बार काउंसिल के द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा 15 फरवरी को होना तय हुआ है। इसकी अधिसूचना 17 दिसंबर को ही जारी कर दी गई थी। वहीं वोटों की गिनती 10 फरवरी को की जाएगी। वर्तमान में स्टेट बार काउंसिल समिति का कार्यकाल 22 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। चुनाव की नामांकन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होने वाली जो 16 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 17 व 18 जनवरी को होगी।
सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए घर – घर जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं। अभी तक आधे दर्जन उम्मीदवार चुनावी समर में कूद चुके हैं, जिसमें स्टेट बार कौंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य सह वरीय एडवोकेट अमर कुमार सिंह के अलावे वरीय अधिवक्ता परेश नाथ राय, वासुदेव प्रसाद दुबे, दिलीप कुमार सिंह, कौशल किशोर राय का नाम चर्चा में है। चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने के आसार हैं। देवघर व मधुपुर में एक हजार से भी अधिक एडवोकेट मतदाता हैं।